आज दिनाँक 19,12,2018 को ग्राम रीवा, पोस्ट रीवा पुरवा,, तहसील महमूदाबाद,,जिला सीतापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और हमारे सहयोगी शुभम वर्माजी, सुभाष वर्माजी ,दिलीप जी,,अभिषेक जी,,मोहिनी जी,,और हमारे प्रोजेक्ट इंचार्ज आदर्श जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ पर्यावरण को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने की परिचर्चा की एवम बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया आप सभी को हार्दिक आभार अपना वृक्षारोपण एक निरन्तर अभियान को जारी रखने में सहयोग दिया।।।। आपका निर्मल EARTHCARE FOUNDATION NGO