आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है हमारे लिए क्योंकि आज मेरे मम्मी,,पापा,, की शादी की वर्षगांठ है वो 10जुलाई 1980 को परिणय सूत्र में बंधे थे,, शायद जिंदगी के हर बुरे और संघर्ष से भरे हुए हर लम्हों को उन्होंने अपने समक्ष महसूस किया और सोने की तरह अग्नि रूपी जीवन के पड़ावों में तपकर,,और अपनी हर इच्छा हर सपने को त्यागकर हमे अपने लक्ष्य तक पहुचाने में हर संभव प्रयास किया ,,जिन्होंने अपनी हर इच्छा ,,अपने हर सपने को अपने बच्चों की खुशी के लिए हंसते हंसते त्याग दिया,,सच मे आप दोनों हमारे लिए भगवान से बढ़कर हैं ईश्वर से हम यही कामना करते है कि एक जन्म नही हर जन्म में आपही हमारे मम्मी पापा बने,,ये रिश्ते अटूट रहे हमेशा इसीको कुछ अनूठे ढंग से मनाने की इच्छा थी इसलिए बुहारी मिश्र प्राइमरी स्कूल बुहारी,,तालुका वलोड,,जिला तापी गुजरात मे आज 10जुलाई2018 को स्कूल में बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया साथ ही बच्चों में पेंटिंग की प्रतियोगिता करवाई बच्चों के साथ खूब मस्ती और सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया आपका Nirmal EARTHCARE FOUNDATION NGO